जन जागरूकता: DSP व T.I ने ली छात्र-छात्राओं की क्लास, पढ़ाया 03 नये कानूनों का पाठ ।

घट्टिया शासकीय महाविद्यालय एवं सीएम राइज स्कूल के छात्र-छात्राओं को 03 नये कानूनों का पाठ डीएसपी व थाना प्रभारी ने पढ़ाया।

घट्टिया/ उज्जैन। गृह मंत्रालय भारत सरकार की मंशानुसार उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में डीएसपी भारत सिंह यादव एवं थाना प्रभारी रामसिंह भाबोर के द्वारा 01 जुलाई 2024 से लागू 03 नये आपराधिक कानून में जनहितैषी परिवर्तन को लेकर स्वर्गीय नागूलाल मालवीय शासकीय महाविद्यालय एवं सीएम राइज स्कूल के छात्र छात्राओं को नये कानून की विशेषताओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि नये कानून को 164 साल पुराने कानूनों से बदलकर भारतीयों की आवश्यकता अनुसार बनाया गया है। इसमें ‘दण्ड’ के स्थान पर ‘न्याय’ पर अधिक फोकस किया गया है, कानूनी प्रक्रिया में डिजिटल सुविधाओं जैसे ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर, ऑनलाईन समंस वारंट तामिली, नये कानून में फरियादी के अधिकारों, आरोपी के अधिकारों तथा नये सामाजिक दण्ड के बारे में अवगत कराया गया। नये कानून को लेकर शासन की सुलभ न्याय, सरल न्याय, आधुनिक न्याय तथा त्वरित न्याय की की मंशा से जनता को अवगत कराया गया। साथ ही नये कानून को लेकर नागरिकों के प्रश्नों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण किया।

मीटिंग में स्कूली छात्र/छात्राएँ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शेखर मेदमवार, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य सुनील नामदेव,उपनिरीक्षक शैलेंद्रसिंह अलावा,जयंत डामोर,प्रवेश जाटव, अकलेश डांगे,अनुदिप चिंचे,मोहनदास बैरागी,पत्रकार गोविन्द शर्मा,आरक्षक शैलेंद्र,दीपक यादव तथा थाना स्टॉफ उपस्थित रहें।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें