चक्करजाम:डाबरी में  जमीन विवाद को लेकर हत्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर उज्जैन- आगर रोड जाम किया,आरोपियों के घर तोड़ने की मांग।

डाबरी में  जमीन विवाद को लेकर हत्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर उज्जैन- आगर रोड जाम किया,आरोपियों के घर तोड़ने की मांग।

घट्टिया/उज्जैन(गोविंद शर्मा)। जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम डाबरी में जमीन विवाद को लेकर आरोपियों में मौत के घाट उतार दिया था । जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज पीएम होने के बाद शव को घट्टिया में उज्जैन आगर रोड पर चक्करजाम कर दिया। ग्रामीणो ने आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग।तहसीलदार प्रकाश परिहार,डीएसपी भरत यादव मौके पर मौजूद, ग्रामीणो को समझाईश दे दी जा रही है।

 

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें