घट्टिया- सर डेढ़ घंटा हो गया आप पैसे जमाकर मुझे जाने दीजिए लगातार गुहार लगाता रहा मालिक….क्या है मामला पढ़े खबर देखे वीडियो।

एक लाख रुपये जप्त कर पुलिस और SST टीम डेढ़ घंटे से करती रही FST टीम का इंतजार।
सर डेढ़ घंटा हो गया आप पैसे जमाकर मुझे जाने दीजिए लगातार गुहार लगाता रहा फरियादी…..

घट्टिया/उज्जैन।(गोविंद शर्मा) – उज्जैन जिले की विधानसभा घट्टिया (215) में SST पॉइंट दल क्रमांक (1) ने नाकोड़ा पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान आगर से इंदौर जा रहे, कार नम्बर MP09-ZN-7018 में से एक लाख रुपये (1,00,000) नगद मिले।
वही चेकिंग दौरान पैसे मिलने के बाद पुलिस और SST दल FST का डेड घंटे करते रहे इंतजार, वही वाहन ओर रुपये मालिक परेशान होता रहा और SST दल के सामने बोलता रहा की सर हम सारी जानकारी दे रहे है आप पैसे जमा कर के रसीद दे दीजिए और हमें जाने दीजिए डेढ़ घंटा हो गया हमें माता पूजन करने जाना है साल भर में एक बार तो माता पूजते है में कही चोरी कर के या डाका डालकर नहीं आया हूं त्योहार का समय है हमें जाने दीजिए आपके सुपरत पैसे कर दिए डेढ़ घंटे के बाद FST अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया डेढ़ घंटे तक परेशान होने के बाद बाद रुपया मालिक अपने घर जा सका।देखे वीडियो।

 

आप खुद फुटेज में देख लीजिए किस प्रकार परेशान होता रहा रूपये मालिक।
अगर इस प्रकार से कार्यवाही में समय लगा तो कैसे चुनाव संपन्न होंगे।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें