घट्टिया में आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन संपन्न, 1056 मरीजों का किया गया उपचार।
घट्टिया/उज्जैन(दिपांशु जैन)।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिला उज्जैन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया के तत्वावधान में बुधवार को शासन के आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का एक दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें अतिथि भाजपा विधानसभा प्रत्याशी सतीश मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्रसिंह सोलंकी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कराड़ा, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल, एसडीएम धीरेंद्र पाराशर, जनपद उपाध्यक्ष भगवानसिंह पंवार, वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह उमठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्रामसिंह कराड़ा, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य महिपालसिंह उमठ, जनपद सदस्य राजा मंडलोई, सरपंच यशवंत मालवीय, खंड चिकित्साधिकारी डाॅ. अनुज शल्या, उपसरपंच विजयसिंह पंवार आदि मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास के स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों द्वारा मेले में आए विभिन्न बीमारियों के मरीजों की निःशुल्क उपचार करते हुए दवाइयों का भी वितरण किया गया। मेले में कुल 1056 मरीजों का उपचार किया। वहीं युवा मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें जिलाध्यक्ष उमेश जाट, मंडल अध्यक्ष विजयसिंह परिहार सहित करीब 26 युवाओं ने रक्तदान कर युवाओं में जोश भरते हुए जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, जिलाध्यक्ष उमेश जाट, जितेंद्रसिंह पंवार, वीपी सिंह, अक्षय गर्ग आदि उपस्थित रहे।