घट्टिया भाजपा प्रत्याशी मालवीय ने अपना नामांकन दाखिल किया,कैलाश विजयवर्गीय भी रहे मौजूद।

बीजेपी प्रत्याशी सतीश मालवीय ने शुभ मुहुर्त अपना नामांकन दाखिल किया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

घट्टिया/उज्जैन।

गोविंद शर्मा/मयंक गुर्जर। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा करने का क्रम शुरू हो चुका है उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा में आज भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय ने अपना नामांकन फार्म जमा किया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय के साथ मौजूद रहे।
कैलाश विजयवर्गीय खुद भी इन्दौर 1 से भाजपा प्रत्याशी है इस के साथ वह पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में भी काम कर रहे है।
घट्टिया तहसील मुख्यालय घट्टिया स्थित तहसील कार्यालय में विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने सतीश मालवीय अपने सेकड़ो समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे।
मालवीय के नामांकन दाखिल के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी साथ रहे।
कैलाश विजयवर्गीय अपने तय कार्यक्रम से 2 घंटे लेट घट्टिया स्थित खेल स्टेडियम में अस्थाई बने हेलीपेड पहुंचे वहां से सीधे सभा को संबोधित करने पहुचें।
सर्वप्रथम विधानसभा प्रत्याशी सतीश मालवीय सेकड़ो समर्थकों के साथ आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से रैली के रूप में घट्टिया पहुंचे जहां प्रत्याशी मालवीय ने एसडीएम रंजना पाटीदार, तहसीलदार प्रकाश परिहार के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना नामांकन दाखिल किया।
प्रत्याशी मालवीय के नामांकन दाखिल करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय की मुख्य चौक बाजार घट्टिया में विशाल आमसभा भी हुई जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम नारा लगाते थे अयोध्या हम आयेंगे मंदिर वही बनायेंगे लेकिन दिग्विजयसिंह पूछते थे की तारीख नहीं बताएंगे में दिग्विजय सिंह जी से कहना चाहता हूं की 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा है।वीडियो।

दिग्विजयसिंह जी आपसे और आपकी आंटी सोनिया जी से आपके कपड़े फाड़ने वाले मित्र कमलनाथ जी से निवेदन करना चाहता हूं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है आपने आजादी के बाद देश का बहुत शोषण किया है बहुत भ्रष्टाचार किया है बहुत पाप किया है आपने जनता तो आपको माफ नहीं करेगी पर हमारे राम बड़े दयालु है जाकर वहां पर शरणागत हो जाना भगवान राम तुम्हारे सारे पाप माफ कर देंगे जो तुमने कहा भगवान राम का अस्तित्व नहीं है वो भी माफ कर देंगे राम हमारे बड़े ही दयालु है जो शरणागत जाता है उसको माफ कर देते है।
कांग्रेस के 70 वर्षों का भ्रष्टाचार अब जनता के बीच है। और भाजपा का विकास भी जनता के बीच है भाजपा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं विकास किया है यह जनता अच्छे से जानती है। भाजपा ने प्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना लागू की, और उसका फायदा आज प्रदेश की हर एक बहन- बेटियों को मिल रहा है। भाजपा ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के साथ अनेकों योजनाएं भी लागू की है। विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय कमलनाथ और दिग्विजयसिंह पर भी जमकर निशाना साधकर खरी- खोटी सुनाई। जनसभा को भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय ने संबोधित कर कहा कि आज मैरे नामांकन दाखिल के दौरान उमड़े जनसैलाब में जनता के आशीर्वाद का आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा ने मुझपर विश्वास रखकर पुन: विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। आप सभी के समर्थन के साथ आशिर्वाद मिले जनता से यही अपील करता हूं। इस दौरान जनसभा को सांसद अनिल फिरोजिया,भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।
इस दौरान सेकड़ो की संख्या में भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें