ग्राम पंचायत कुलावदा सरपंच सचिव की सांठगांठ से चल रहा है, खनन गोचर समतल भूमि को खुदा किसानो की खड़ी फसल में से निकल रहा है जेसीबी डंपर…

बड़नगर/उज्जैन(विजय नीमा)। उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम कुलावदा में सरपंच सूरजमल राठौर पंचायत सचिव संजय मालवीय की सांठगांठ से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद यहां पर समतल भूमि जो की शासकीय थी और किसान लंबे समय से खेती कर रहे थे या शासकीय भूमि है किसानों का पास में इसकी भूमि है इसलिए इस पर भी खेती करते थे या गोचर भूमि है जब पास में तालाब है जहां पर खनन के लिए पर्याप्त मात्रा में मिट्टी है इसके बावजूद समतल भूमि को खोद दिया गया।

जनपद सदस्य भारत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि खड़ी फसल पर या खुदाई की गई है सरपंच सचिव गोलमोल जवाब दे रहे आपको बता दे कि लगभग 100 फीट के दायरे में या खुदाई की गई है जबकि पास में गहरीकरण के लिए तालाब है फिर क्यों समतल भूमि को खोदा गया गौ माता के के लिए पहले ही गोचर भूमि नहीं बची है जिम्मेदार अधिकारी चुप है जब हमारी इस संबंध में पंचायत सचिव संजय मालवीय से बात हुई तो उनका कहना था कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है पंचायत में खनन चल रहा है और सचिव को जानकारी नहीं होना यह भी कई सवाल खड़े करती है सरपंच सूरजमल राठौर से दूरभाष पर कितनी बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया अब देखना यहां होगा कि प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में क्या कार्रवाई करते हैं।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें