रतलाम(नवीन टांक)। एक बार फिर समाचार हेडलाइन की ख़बर क़ा असर देखने को मिला है अवैध मांस विक्रय की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था ।जिसके बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में आया व अवैध रूप से अवैध मांस विक्रय वालो पर कार्रवाई की गई हैँ।रतलाम जिले के बाजना में अवैध मांस विक्रय की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पश्चात पुलिस ने एक्शन मोड में आते ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है। गौरतलब है कि अवैध मांस की विक्रय को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव सख्त है । इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही की।