कुसुम माली का कबड्डी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।

कुसुम माली का कबड्डी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।

महिदपुर(स्वस्तिक चौधरी)। विद्या भारती का मध्यक्षेत्र कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों बैतूल में सम्पन हुआ। इस प्रतियोगिता में महिदपुर अनुभाग के झारड़ा नगर की कुसुम का प्रदर्शन उच्च कोटि का रहा । जिसमें राइजिंग स्टार कबड्डी क्लब झारड़ा से कुसुम माली का विद्या भारती की 34 वी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन हुआ ।
यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर 23 से 12 अक्टूबर 23 तक फतेहपुर उतरप्रदेश में आयोजित होगी । ज्ञात रहे झारड़ा में प्रतिदिन शाम 4 बजे बालक बालिकाओं को कबड्डी सहित विविध खेलकूद का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है । इस उपलक्ष्य पर बालिका कोच सविता पालीवाल , कबड्डी कोच तूफान सिंह ठाकुर , मलखम्ब कोच धर्मेंद्र प्रजापत , कप्तान जितेन्द्र खारोल , विष्णु माली , आदेश खारोल , दीपेश श्रवण आदि ने हर्ष जताया एवं शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें