उज्जैन। उज्जैन के माकङोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाटखेड़ी निवासी गोविंद बागरी ने बताया कि दिनांक 10 तारीख को रात्रि करीब 8:00 बजे गांव में ही रहने वाले देवी सिंह से किराना दुकान की उधारी के ₹500 मांगने पर देवी सिंह देख लेने की धमकी देकर घर चला गया।
उसके बाद करीब 10:00 बजे देवी सिंह अपने साथियों के साथ घर आया एवं लकड़ी एवं हथियारों से परिवार वालों पर हमला कर दिया। जिससे गोविंद, श्यामलाल, अंतरबाई एवं मंजूबाई को चोट आई। गोविंद एवं परिवार जनों द्वारा माकङोन थाना पुलिस को सूचित किया एवं पुलिस ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। किंतु पीड़ित गोविंद ने आरोप लगाते हुए बताया कि माकङोन थाना पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की एवं वह मौजूद पुलिस कर्मी ने मेरे व मेरे परिवारजनों के साथ मारपीट की। जिससे उनके परिवार को जान माल का खतरा है। इसी को लेकर पीड़ित के परिवार ने एडिशनल एसपी डॉ नितेश भार्गव को आवदेन देकर उचित कार्यवाही की मांग की ..जिस पर एडिशनल एसपी ने जांच उपरान्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।