कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, युवक की मौत।
उन्हेल। उन्हेल थाना क्षेत्र के गांव मालीखेड़ी के पास कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। युवक मजदुरी कर मालीखेडी से अपने घर नवादा जा रहा था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के भाई ने थाना उन्हेल में घटना की सूचना दी ।शनिवार की रात आठ बजे बाइक सवार अपना कार्य खत्म कर मालीखेडी से नवादा जा रहा था। बाइक सवार जब स्टेट हाइवे 17 पर पहुंचा तो पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
https://www.facebook.com/61551508221311/posts/122114578412050274/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v
घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का नाम दिनेश पिता रघुराथ दायमा जाति बंजारा उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है ।पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामला विवेचना में लिया।घटना के बाद कार चालक मोके से फरार हो गया था सूचना पर नागदा पुलिस ने पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।