दिन भर हुआ शांति पूर्ण मतदान तो शाम को नगर परिषद अध्यक्ष पति ने भाजपा कार्यकर्ता के साथ की मारपीट प्रकरण दर्ज।
तराना(अर्पित बोडाना )।तराना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 214 में 82 प्रतिशत मतदान हुआ। दिन भर मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। वहीँ युवा वर्ग नव युवतियों में मतदान के प्रति जागरूकता नजर आई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में भी वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। देर शाम 6 बजे बीजेपी कार्यकर्ता श्रीकांत बिड़ला एवं कांग्रेस के नगर परिषद अध्यक्ष पति रूपेश परमार में मतदान को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि अध्यक्ष पति रूपेश परमार द्वारा भाजपा कार्यकर्ता श्रीकांत बिड़ला में थप्पड़ जड़ दिए। जिससे नगर का माहौल खराब हो गया एवं नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने तराना थाने को घेर दिया।video
रूपेश परमार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे वहीँ तराना पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। इतने में सभी कार्यकर्ता भड़क गए एवं तराना थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे। देर दुरस्त तराना पुलिस द्वारा उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले को संघान में लिया तब जाकर कार्यकर्ता माने एवं मामले को शांत किया। खैर यहां सवाल यह उठता है तराना थानां प्रभारी द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर एफआईआर दर्ज कर ली होती तो शायद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को धरना नही देना पड़ता खैर पुलिस तो पुलिस हें।