एक पेड़ माँ के नाम: भैरवगढ़ थाना पुलिस ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

उज्जैन (मयंक गुर्जर)। प्रदेश सहित जिले भर में “एक मां के नाम”अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया जा रहा है इससे के तहत भैरवगढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी जगदीश गोयल के नेतृत्व में थाना स्टाफ ने वृक्षारोपण किया। जिसमे फलदार पौधे लगाए गए । वृक्षारोपण को लेकर थाना स्टाफ द्वारा विशेष तैयारी की गई थी इसके तहत परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ।

इस अवसर पर थाना प्रभारी जगदीश गोयल, उपनिरीक्षक एस आर किरार ,महेंद्र सेंधव ,सहायक उपनिरीक्षक राजेश सोराष्टी , ओपी मालवीय, प्रधान आरक्षक सुरेश परमार,राजाराम चंगेसिया , राकेश रावत , कपिल राठौर , आरक्षक अनिल परमार ,नमन यादव ,गजेंद्र दुबे ,पत्रकार विजयपाल पांचाल ,पत्रकार मयंक गुर्जर ,जनपद सदस्य गट्टू शर्मा, सरपंच विकास पटेल ,सहायक सचिव संजय सूर्यवंशी गुड़ा, सहायक सचिव संजय पोरवाल रुई आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें