उज्जैन में विजयादशमी के अवसर पर पुलिस ने किया शस्त्र पूजन,पूजा के बाद चलाये शस्त्र…video

उज्जैन में विजयादशमी के अवसर पर पुलिस ने किया शस्त्र पूजन।
अश्व व वाहन का भी पूजन किया गया व पूजा के बाद शस्त्र चलाए।

उज्जैन।हर साल की परंपरा का निर्वाह करते हुए इस बार भी पुलिस लाइन में विजयादशमी पर्व पर शस्त्र पूजन किया गया। वैदिक पूजा-पाठ व हवन के बाद कद्दू की बलि आईजी सन्तोष कुमार सिंह ने दी व जिसके बाद अश्व व वाहनों का पूजन भी किया गया। पूजा समारोह के बाद सभी अफसरों ने शस्त्र भी चलाए।

 

आईजी सन्तोष कुमार सिंह ने चर्चा में बताया कि परम्परा अनुसार विजयादशमी के अवसर पर सम्भाग व जिले की जनता सुरक्षित रहे सम्रद्ध रहे साथ ही हमारे साथी व सहयोगी लगातार चुनोतियो का सामना करके 24 घण्टे ड्यूटी करते है वह भी सुरक्षित रहकर सकुशल अपना दायित्व निर्वाह करे ।

आयोजन में मुख्य रूप से डीआईजी अनिल कुशवाह ,कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम , निगम कमिश्नर रोशन कुमार सिंह ,एसपी सचिन शर्मा एडिशनल एसपी नितेश भार्गव,गुरुप्रसाद पाराशर,जयंत राठौर सहित कई कर्मचारी अधिकारी भी शामिल हुए। सभी शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायर किया।वीडियो

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें