उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा लगातार एक्शन में है। आज नागझिरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासे को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने के उपरांत चिमनगंज थाने पहुंचे। जहां पर थाने के समस्त रजिस्टर चेक किए एवं लंबित मामलों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करना बहुत जरूरी है। पुलिस जनता की मदद करने के लिए हें। जनता को पुलिस पर भरोसा होना चाहिए, और उसी भरोसे पर खरा उतरना पुलिस का दायित्व है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में पैदल मार्च करने हेतु निर्देशित किया गया है।