खाचरोद पुलिस ने 24 घंटों में किया 10 लाख रुपए की चोरी के सामान का खुलासा,घटना में संलिप्त 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 पुलिस ने 24 घंटों में किया 10 लाख रुपए की चोरी के सामान का खुलासा

घटना में संलिप्त 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

चोरी किया गया आयशर ट्रेक्टर मय ट्राली एवं सीमेट 125 बोरी घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल की जप्त 

खाचरौद/उज्जैन।चोरों के खिलाफ खाचरोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है खाचरोद पुलिस ने एक दिन पूर्व जावरा रोड़ पर हुई चोरी के मामले में 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है दरअसल जावरा रोड पर फरियादी के घर के सामने रखे आयशर ट्रेक्टर ट्राली सहित 125 बोरी सीमेंट चोरी अज्ञात बदमाश द्वारा की गई थी फरियादी की शिकायत पर खाचरोद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति फर्नाजी मंदिर समीप के मगरे तरफ सुबह से खड़े है जिसपर तुरत टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस पहुंची तो पुलिस की टीम को देखकर आरोपीयों ने भागने की कोशिश की परंतु पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया दोनों आरोपी बड़ावड़ा थाना क्षेत्र के है

आरोपियों द्वारा चोरी किया गया आयशर कंपनी का ट्रैक्टर ट्राली व ट्राली में भरी सीमेन्ट की बोरी के साथ कुल चोरी गया मश्रुका 10 लाख आरोपीयो कब्जे से जप्त किया गया वही दोनों आरोपीयों को न्यायालय खाचरोद के समक्ष पेश किया गया जहां से थाना क्षेत्र एवं जिले में अन्य संम्पत्ति संबंधित अपराधों में की गई वारदात एवं घटनाओं के संबंध में पुछताछ करने हेतु पुलिस रिमाड लिया गया है आरोपियों से थाना खाचरौद के अन्य प्रकरणो पूछताछ की जा रही है

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें