बड़नगर इंगोरिया पुलिस को मिली सफलता बरामद की तीन मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त किया एक बोलेरो वाहन कुल कीमत 950000 माल बरामद किया
बडनगर अर्पित नागर।पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के निर्देश में और एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव इंगोरिया द्वारा टीम का गठन किया गया विगत दिनों इंगोरिया क्षेत्र मैं चोरी की घटना हो रही थी जिसमें दिनांक 15 सितंबर को फरियादी शिव प्रताप पिता रणछोड़ लाल निवासी रणवा को पंचायत भवन तथा दूध डेरी भवन ग्राम रणवा में ताला तोड़कर कंप्यूटर सिस्टम प्रिंटर सहित चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना इंगोरिया में 457 380 की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था इसी प्रकार 29 सितंबर को आशीष पाटीदार पिता जगदीश पाटीदार निवासी खरसोद खुर्द द्वारा अपने घर के बाहर रखिए एक बुलेट मोटरसाइकिल एक पल्सर मोटरसाइकिल तथा निरंजन पाटीदार की एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल कुल 3 मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना इंगोरिया में अपराध पंजीकृत किया गया था थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया लगातार पुराने मुखबीर से संपर्क किया गया जिसके बाद इनकी सूचना पर बाग टांडा जोबट क्षेत्र में मोटरसाइकिल देखी गई टीम द्वारा बाग टांडा जोबट में पहुंचकर मुखबीर से संपर्क कर 5 अक्टूबर को ग्राम कोटडी थाना जोबट जिला अलीराजपुर से आरोपियों को पकड़ा गया शक्ति से पूछताछ करने पर तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इंगोरिया थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देना बताया टीम द्वारा दो आरोपियों को पड़कर उनके कब्जे से ग्राम खरसोद खुर्द से चोरी हुई तीनों मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया घटना में उपयोग किया गया बोलेरो वाहन भी जप्त किया गया टीम द्वारा लगातार पूछताछ करने पर रणवा में भी दो कंप्यूटर सेट चोरी करना बताया आरोपियों द्वारा और उनके कब्जे से बरामद किया गया टीम द्वारा आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है घटना का खुलासा एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार द्वारा किया गया इनकी रही अहम भूमिका थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव सहायक उप निरीक्षक दिनेश निनामा प्रधान आरक्षक शहजाद खान सैनिक प्रधान रक्षक संग्राम सिंह सैनिक राकेश परिहार