इंगोरिया थाना प्रभारी ने चलाया अभियान, नाबालिक छोटे बच्चों से भीख मंगवाने का कार्य कराने वाले परिजनों को दी समझाइश…

उज्जैन। जिले के इंगोरिया थाना पुलिस द्वारा इंगोरिया चौपाटी पर भीख मांगने वाले बच्चों से पूछताछ की गई।नाबालिक छोटे-छोटे बच्चों से भीख मंगवाने का कार्य उनके परिजन जो की पारदी समुदाय से हैं और छोटे-छोटे बच्चों से चौपाटी पर दूर से आने वाले वाहनों मैं सवार लोगों से भीख भीख मांगते हें। बच्चों के परिजनों को हेड कांस्टेबल अखिल शुक्ला ने समझाया कि बच्चे कल से वाहन की चपेट में आ सकते हैं,  उनकी जान क्यों जोखिम में डाल रहे हो और बच्चों से भीख मंगवाना गैरकानूनी है।  होटल के बाहर भीख मांगते हुए बच्चे देखे जा सकते हे। आज पुलिस ने अभियान चला कर उनके परिजनों के घर पर जाकर उन्हें समझाई और डेरा हटाने को भी कहा बाहर से आने वाले यात्रियों से भीख मांगने पर इंगोरिया क्षेत्र की छवि भी खराब होती है।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें