आगामी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर कायथा थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक संपन्न।
कायथा/उज्जैन।आगामी पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने को लेकर थाना परिसर कायथा में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक मे कायथा थाना प्रभारी राजकुमार कोरी ने जानकारी देते बताया गया की आगामी त्योहारों जैसे गणेश चतुर्थी डोल ग्यारस अनंत चतुर्दशी, तेजा दशमी 12 वफात,आदि के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारियों को सुनिश्चित करना था। बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रबुद्धजनों और आयोजन समितियों के सदस्यों को शासन की गाइडलाइंस से अवगत कराया और निर्देशित किया कि सभी आयोजन इन निर्देशों के अनुसार सम्पन्न किए जाएं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों और आयोजकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह से तैनात रहेगी ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोका जा सके
बैठक में कायथा के सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष वासुदेव पांडे सहित कायथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक आयोजन समिति के सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित थे