आईजी व एसपी ने महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की मदद करने वाले आरआई सहित 10 पुलिसकर्मी व 3 एस.डी.ई.आर.एफ जिला होमगार्ड के जवानो सम्मानित किया।
उज्जैन(मयंक गुर्जर)। मप्र पुलिस के” देशभक्ति व जनसेवा” के आदर्श वाक्य पर काम करते हुए उज्जैन पुलिस ने महाशिवरात्रि के पर्व पर देशभर से श्रद्धालु उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करना आए थे जिनकी सुरक्षा व व्यवस्था के लिए 1800 के लगभग का पुलिस बल तैनात था । श्रदालुओ की व्यवस्थाओ लेकर प्रशासन व पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे ,जिससे कि श्रदालुओ को परेशानियों का सामना न करना पड़े ।
ड्यूटी के दौरान तैनात पुलिसकर्मी को स्वास्थ्य के कारणों से चक्कर खाकर गिरने वाले श्रदालु ,दिव्यांग व अन्य कई समस्यों से श्रदालु परेशान होते हुए मिले।जिनकी मदद पुलिसकर्मियों ने की। दिव्यांग, नेत्रहीन व चक्कर खाकर गिरने वाले श्रदालुओ को पुलिस ने प्राथमिक उपचार करवाने के बाद श्रदालुओ को पुलिसकर्मियों ने साथ ले जाकर दर्शन करवाये। वही रामघाट पर तैनात एस.डी.ई.आर.एफ जिला होमगार्ड के 3 जवानो ने गहरे पानी से जाने से डूबते श्रद्धालुओ को बचाया।वही रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह ने रास्ता भटके नेत्रहीन हो खाना खिलाकर शासकीय वाहन में बैठाकर उनके घर को जाने वाली बस में बिठाया।
आज आईजी सन्तोष कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा ने श्रद्धालुओं की मदद करने वाले रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह,सूबेदार इंद्रपाल सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम ,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह,अंगत चौधरी,रविन्द्र राठौर, प्रधान आरक्षक मनोज शर्मा, आरक्षक शिवराज यादव(stf प्रथम वाहिनी इंदौर)महिला आरक्षक सूर्यान्शी चौहान,पूजा परमार,व एस.डी.ई.आर.एफ जवान प्रकाश ,दीपक सोनी ,अजय जैन को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया ।