उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व के अंतर्गत भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के सुगमता से दर्शन हो सकें, इस हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं ।इसी के मद्देनजर रविवार रात्रि को आईजी संतोष कुमार सिंह और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ तैयारीयों का जायजा लिया गया। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाली श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई की महाशिवरात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कर्क राज मंदिर, मन्नत गार्डन और इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में की जाएगी। श्रद्धालुओं के कर्क राज मंदिर तक आगमन हेतु नगर पालिका निगम द्वारा निःशुल्क बसें भी चलाई जाएंगी । आई जी और कलेक्टर द्वारा महाकालेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग किए जाने के निर्देश दिए गए, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं और बच्चों की सुविधा हेतु पहुंच मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर कुछ क्षेत्र को खुला रखे जाने के लिए भी कहा गया। श्रद्धालुओं के लिए जूता स्टैंड कहां-कहां बनाए जाना हैं ,उन स्थलों को भी पहले से ही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। पैदल मार्ग पर आगामी 6 मार्च की रात्रि तक बैरिकेडिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर अस्थाई शौचालय, पेयजल और शेड बनाए जाने के लिए कहा गया।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की जाएं। सभी को सुरक्षित तरह से भगवान के सुगमता पूर्वक दर्शन हो सकें यह प्रयास किए जाएं। श्रद्धालुओं को कम से कम समय में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन हो सकें इस प्रकार से सारी व्यवस्थाएं की जाएं। भ्रमण के दौरान एडीएम अनुकूल जैन, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति संदीप सोनी तथा पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।