अपने दोस्त से जयसिंहपुरा से मिलकर आ रहे है पेरोल पर आए केदी की एक्सीडेंट में मौत,शनिवार को पैरोल पूरी होने पर जेल में होना था पेश ।

अपने दोस्त से जयसिंहपुरा से मिलकर आ रहे है पेरोल पर आए केदी की एक्सीडेंट में मौत।

शनिवार को पैरोल पूरी होने पर जेल में होना था पेश ।

उज्जैन।भैरवगढ़ स्थित केंद्रीय जेल से 15 दिन की पैरोल पर आए कैदी की लौटी चौराहा के पास एक्सीडेंट में हुई मौत ,पुलिस मामले की जांच में जुटी। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2017 से हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहे कैदी ओमप्रकाश उर्फ ओमी लाला पिता कन्हैयालाल रायकवार उम्र 50 वर्ष निवासी पांडयाखेड़ी केंद्रीय जेल से 15 दिन की पेरोल पर आया था … शनिवार को उसे पेरोल खत्म होने पर जेल में पेश होना था विगत बुधवार रात्रि मे अपने दोस्त विनोद माली निवासी जयसिंहपुरा से मिलकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान लोटी स्कूल चौराहा पर चिमनी के समीप बुधवार रात 9-10 बजे के बीच अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी मृतक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी । राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने परिजनों को सूचना के बाद पीएम के लिए शव को उज्जैन के जिला अस्पताल के पीएम रूम में रखा है आज नीलगंगा पुलिस थाना पुलिस के उपनिरीक्षक यादवेन्द्र सिंह परिहार ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सोपा व मामले की जाँच में पुलिस जुटी।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें